सेलेब्रेटिंग लाइफ फ़ाउंडेशन ने नव वर्ष उत्सव, 2016 बुजुर्गों के साथ मनाया और उनके आशीर्वाद से साथ अपना नव वर्ष शुरू किया। इस अवसर पर जरूरतमन्द बुजुर्गों को कंबल भी बांटा गया। इस उत्सव की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार साहित्य आकदमी पुरस्कार विजेता डॉ शैफलिका वर्मा ने किया। मुख्य अतिथि के रूप मे प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के पूर्व सचिव डॉ अमरनाथ तिवारी थे। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों के कई और भी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। समारोह प्रगति मेमोरियल स्कूल, संत नगर, बुरारी, दिल्ली मे हुआ। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थोयों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।







