6 अक्तूबर, 2017 को फ़ाउंडेशन ने अपनी स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर इसने जीवन के इस पड़ाव को सकारात्मक सोच के साथ जीते हुए दूसरों को प्रेरणा देने वालों कुछ वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया । लगभग 200 वरिष्ठ नागरिकों के और गणमान्य अतिथियों कि उपस्थिति और बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम ने इस दिवस को अविस्मरणीय बना दिया। कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया।









