फ़ाउंडेशन जरूरतमन्द लोगों को, विशेष रूप से बुजुर्गों को कपड़े या जरूरत के अन्य समान का वितरण भी करता है। ये समान उसे लोगों से मिलते है और कुछ यह अपने तरफ से भी व्यवस्था करता है । नए कपड़ो और कंबल का भी वितरण किया जाता है। ऐसा वितरण इसके ऑफिस मे या अन्य स्थान पर भी होता है और संस्था के सदस्य स्लम एरिया या क्लस्टर एरिया मे जाकर भी बांटते है। अलग-अलग स्थानों को अलग-अलग तिथियों को हुए ऐसे कुछ कार्यक्रमों की झलकियाँ











