डोरबेल बजे जा रही थी। रामसिंह भुनभुनाये “इस बुढ़ापे में यह डोरबेल भी बड़ी तकलीफ़ देती है।” दरवाज़ा खोलते ही डाकिया पोस्टकार्ड और एक लिफ़ाफा पकड़ा गया।

लिफ़ाफे पर बड़े अक्षरों में लिखा था
‘वृद्धाश्रम’।
रूँधे गले से आवाज़ दी- “सुनती हो बब्बू की अम्मा, देख तेरे लाड़ले ने क्या हसीन तोहफ़ा भेजा है!”
रसोई से आँचल से हाथ पोंछती हुई दौड़ी आई- “ऐसा क्या भेजा मेरे बच्चे ने जो तुम्हारी आवाज़ भर्रा रही है। दादी बनने की ख़बर है क्या?”
“नहीं, अनाथ!”
“क्या बकबक करते हो, ले आओ मुझे दो। तुम कभी उससे खुश रहे क्या!”
“वृद्धss शब्द पढ़ते ही कटी हुई डाल की तरह पास पड़ी मूविंग चेयर पर गिर पड़ी।
“कैसे तकलीफों को सहकर पाला-पोसा, महँगे से महँगे स्कूल में पढ़ाया। ख़ुद का जीवन अभावों में रहते हुए इस एक कमरे में बिता दिया।” कहकर रोने लगी।
दोनों के बीते जीवन के घाव उभर आये और बेटे ने इतना बड़ा लिफ़ाफा भेजकर उन रिसते घावों पर अपने हाथों से जैसे नमक रगड़ दिया हो।
दरवाज़े की घण्टी फिर बजी। खोलकर देखा तो पड़ोसी थे।
“क्या हुआ भाभी जी? आप फ़ोन नहीं उठा रहीं है। आपके बेटे का फ़ोन था। कह रहा था अंकल जाकर देखिये जरा।”
“उसे चिंता करने की ज़रूरत है!” चेहरे की झुर्रियाँ गहरी हों गयीं।
“अरे इतना घबराया था वह और आप इस तरह। आँखें भी सूजी हुई हैं। क्या हुआ?”
“क्या बोलू श्याम, देखो बेटे ने…” मेज पर पड़ा लिफ़ाफा और पत्र की ओर इशारा कर दिया।
श्याम पोस्टकार्ड बोलकर पढ़ने लगा। लिफ़ाफे में पता और टिकट दोनों भेज रहा हूँ। जल्दी आ जाइये। हमने उस घर का सौदा कर दिया है।”
सुनकर झर-झर आँसू बहें जा रहें थे। पढ़ते हुए श्याम की भी आँखें नम हो गईं। बुदबुदाये- “इतना नालायक तो नहीं था बब्बू!”
रामसिंह के कन्धे पर हाथ रख दिलासा देते हुए बोले- “तेरे दोस्त का घर भी तेरा ही है। हम दोनों अकेले बोर हो जाते हैं। साथ मिल जाएगा हम दोनों को भी।”
कहते-कहते लिफ़ाफा उठाकर खोल लिया। खोलते ही देखा, रिहाइशी एरिया में खूबसूरत विला का चित्र था, कई तस्वीरों में एक फोटो को देख रुक गए। दरवाज़े पर नेमप्लेट थी ‘सिंहसरोजा विला’। हा! हा! श्याम ज़ोर से हँस पड़े।
“श्याम तू मेरी बेबसी पर हँस रहा है!”
“हँसते हुए श्याम बोले- “नहीं यारा, तेरे बेटे के मज़ाक पर। शुरू से शरारती है वह।”
“मज़ाक…!”
“देख जवानी में भी उसकी शरारत नहीं गयी। कमबख्त ने तुम्हारे बाल्टी भर आँसुओं को फ़ालतू में ही बहवा दिया।” कहते हुए दरवाज़े वाला चित्र रामसिंह के हाथ में दे दिया।
चित्र देखा तो आँखें डबडबा आईं। नीचे नोट में लिखा था- “बाबा, आप अपने वृद्धाश्रम में अपने बेटे-बहू को भी आश्रय देंगे न।”
पढ़कर रामसिंह और उनकी पत्नी सरोजा के आँखों से झर-झर आँसू एक बार फिर बह निकले।
****

Gotta hand it to n777login, they’ve got a clean design. Easy to get started and the games run smoothly. Check them out: n777login.
Ah, 188vbet. A classic, really. Huge range of options, and usually pretty decent odds. Can’t go wrong with 188vbet. A reliable choice, that’s for sure.
Yo, check out bets88! Some folks I know are using it. Do your homework first, tho. I always say, only bet what you can afford to lose. Good luck out there!
Okay, trying out 122betvip. Feeling like a VIP already! The deposit bonuses are pretty nice, but make sure to read the terms and conditions, guys. Good luck to all!! 🙂
Win99? Yeah, I downloaded a few games there. Pretty slick setup. Fast downloads too! Worth trying taigamewin99.